मानपुर: पनपथा गांव के सरइहा टोला में बाघ की मौजूदगी से दहशत, वन विभाग कर रहा निगरानी
Manpur, Umaria | Nov 10, 2025 बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व अंतर्गत पनपथा गांव के सरइहा टोला के रहवासी इलाके के करीब 6 दिनो से दो बाघो की लगातार बनी मौजूदगी से ग्रामीणो मे दहशत का माहौल है।ग्रामीणो ने इन दोनो बाघो को कई बार रिहायसी इलाके मे घूमते हुए देखा है।आबादी क्षेत्र मे बाघो की निरंतर आवाजाही को देखते हुए वन विभाग का अमला भी सतर्क है और ग्रामीणो से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।