राजाखेड़ा: राजाखेड़ा में डग्गेमार वाहनों पर पुलिस-प्रशासन का एक्शन, 19 वाहनों के काटे चालान, थोड़ी देर तक दिखा असर
राजाखेड़ा में डग्गेमार वाहनों पर पुलिस-प्रशासन का एक्शन : 19 वाहनों के काटे चालान,थोड़ी देर तक दिखा असर राजाखेड़ा (धौलपुर) लंबे समय से लोगों की जान जोखिम में डाल रहे अवैध डग्गेमार वाहनों के खिलाफ राजाखेड़ा में मंगलवार को पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाया। इस कार्रवाई में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 19 वाहनों के चालान काटे गए। थानाधिकारी गंभीर