तारापुर: ऐतिहासिक तारापुर का शहीद पार्क उपेक्षा का शिकार, बजरंग बना गौरव का प्रतीक
Tarapur, Munger | Nov 11, 2025 तारापुर का ऐतिहासिक एबलियानी स्थल पर बना शहीद पार्क उपेक्षा का शिकार हो गया है. 15 फरवरी 1932 को तारापुर के वीर सपूतों ने आजादी के लिए यहां अपने प्राणों की आहुति दी थी. पार्क का उत्तर और पूर्व कोनो अब पेशाब खाना बन चुका है. घास पौधों का नामो निशान मिल चुका है.धूल और सूखे पत्तों की परतें इसके गौरव पर छा गई है.