सेपउ: इकलौती मासूम बेटी के पिता की सड़क हादसे में मौत, सारी रात बाइक के नीचे पड़ा रहा युवक, सोमवार सुबह हुई जानकारी
Sepau, Dholpur | Nov 3, 2025 खपरैल के समीप बाईपास पर रविवार देर रात्रि को एक इको कार की टक्कर से बाइक सवार करीब 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इकलौती मासूम बेटी के पिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया कि रात भर युवक सड़क किनारे बाइक के नीचे पड़ा रहा। सोमवार अल सुबह जब राहगीरों ने देखा तो लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई, तभी मौके पर पहुंचे स