पानीपत: रास्ता रोककर ईंट व डंडों से मारने के तीन आरोपी गिरफ्तार, दो डंडे व ईंट बरामद
इंडो फार्म कॉलोनी में दुकान के सामने से जा रहे दो युवकों का रास्ता रोककर ईंट व डंडों से हमला कर चोट मारने के तीन आरोपियों को थाना चांदनी बाग पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान इंडो फार्म निवासी कुबेर, इंडो फार्म भगत एन्कलेव निवासी भानू प्रताप व मलिक एन्कलेव निवासी दिव्याशु बक्शी के रूप में हुई है। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल ने