चंदिया: ग्राम बेलमना में गांजे की कम पुड़िया देने पर विवाद, युवक की पिटाई
Chandia, Umaria | Nov 30, 2025 जिले में गांजे का अवैध कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है स्थिति यह है कि अब लेनदेन को लेकर भी विवाद खतरनाक रूप ले रहे हैं। ऐसा ही मामला ग्राम बेलमना से सामने आया, जहां गांजे की कम पुड़िया देने पर विवाद हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया बेलमना निवासी दीपक कोल ने आरोप लगाया कि वह गांजे की पुड़िया वापस करने गांव के ही माधव प्रजापति के घर गया था।