तिलहर: डडिया बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी, सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे
दरअसल तिलहर तहसील क्षेत्र की डडिया बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची। यहां खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नकली एवं मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कई दुकानों को चेक किया और सैंपल एकत्रित किए। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं।