फुल्लीडूमर: बांका: पीड़म्मा गांव से फुल्लीडुमर पुलिस ने फरार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
फुल्लीडुमर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पीड़म्मा गांव से थाना में दर्ज एक मामले में महीनों से फरार चल रहे एक वारंटी उमेश राय को गिरफ्तार कर लिया है। उसके गिरफ्तारी थानाध्यक्ष गुलशन कुमार एसआई मनीष कुमार सिंह ने उसके घर पर छापेमारी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी का फुल्लीडुमर सीएससी में मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया।