गिर्वा: बीच वॉलीबॉल में वेल्स और एसआरएम ने जीता स्वर्ण, आज से फतहसागर में कायकिंग-केनोइंग की शुरुआत
Girwa, Udaipur | Dec 1, 2025 उदयपुर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत लेकसिटी में आयोजित बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले सोमवार को रोमांच से भरपूर रहे। महिला वर्ग में वेल्स यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण पर कब्जा किया, जबकि कृपागम यूनिवर्सिटी को रजत से संतोष करना पड़ा। पुरुष वर्ग में एसआरएम चेन्नई यूनिवर्सिटी स्वर्ण विजेता बनी और गोवा यूनिवर्सिटी ने रजत जीता।