दक्षिण-पश्चिम जिले की विभिन्न थाना पुलिस टीमों ने 75 लापता लोगों को बरामद कर परिवारों से मिलाया है। इनमें 28 लापता/अपहृत बच्चे और 47 वयस्क शामिल हैं। गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत खोज शुरू की। सीसीटीवी फुटेज देखे, फोटो दिखाए, बस-ऑटो चालकों, कंडक्टरों, दुकानदारों से पूछताछ की और स्थानीय मुखबिरों की मदद ली।