पानीपत: पानीपत के मांडी पैक्स में यूरिया खाद घोटाला, हैफेड से भेजे 500 में से 281 कट्टे ही पहुंचे, ठेकेदार पर आरोप
पानीपत जिले के समालखा हैफेड के तहत आने वाले गांव मांडी स्थित पैक्स में यूरिया खाद वितरण में बड़ी अनियमितता सामने आई है। किसानों के लिए भेजे गए 500 कट्टे यूरिया में से केवल 281 कट्टे ही पैक्स तक पहुंचे। पैक्स सचिव जगत सिंह ने गांव की आवश्यकता के मद्देनजर हैफेड समालखा को 500 कट्टे यूरिया भेजने के लिए पत्र लिखा था।हैफेड अधिकारियों ने 2 नवंबर को 500 कट्टे यूरिया