हातोद: हातोद में अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार
Hatod, Indore | Nov 4, 2025 हातोद पुलिस ने अमित शराब बेचने वाली एक महिला को सोमवार रात 11 बजे 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिस पर आपका ही अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है हातोद पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र के चमार मोहल्ला में पवित्र बाई नामक महिला कच्ची शराब बेजती है सूचना के बाद महिला को पकड़ा उसके पास से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है जिस पर आबकारी अध