अशोक नगर: उधार दिए पैसे वापस न करने पर छोटे भाई ने बड़े भाई पर हंसिए से किया हमला, घायल अस्पताल में भर्ती
अमरोद गांव में उधर के पैसे ना देने पर छोटे भाई ने बड़े भाई के हाथ में हंसिया मार दिया जिससे वह घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सेमाटोरी निवासी अर्जुन पुत्र रामकिशन आदिवासी उम्र 26 वर्ष को उसके छोटे भाई सुनील ने हाथ में हंसिया मार दिया जिससे वह घायल हो गया। घायल अर्जुन आदिवासी ने बताया कि दो दिन पहले उसके छोटे भाई सुनील से₹500 उधार मांगे हुए थे।