पंडरिया: वनांचल क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण को लेकर विधायक भावना बोहरा ने कहा, आने वाले समय में ठोस कदम और नया कानून बनेगा
मंगलवार की शाम 04:30 बजे के करीब ग्राम नेउर में 115 आदिवासी लोगों की घर वापसी के दौरान पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने मीडिया से चर्चा के दौरान वनांचल क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण को लेकर कहा कि आने वाले समय में ठोस कदम उठाए जाएंगे और नया कानून बनेगा।