संग्रामपुर: संग्रामपुर में छठ घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गूंजे छठ मइया के जयकारे
लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सोमवार की शाम संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। करीब 3:00 बजे से ही श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए घाटों पर पहुंचने लगे। व्रतियों के साथ परिजनों और ग्रामीणों की बड़ी संख्या में मौजूदगी से घाटों का माहौल भक्ति और उत्साह से भर गया।