मधेपुर: प्रखंड क्षेत्र में कोसी नदी का जलस्तर धार में ही घट-बढ़ रहा, कोसी बैराज पर डिस्चार्ज करीब 2.07 लाख क्यूसेक हुआ रेकॉर्ड
कोसी नदी की जलस्तर में थोड़ी वृद्धि हुई है। इस वृद्धि के बावजूद मधेपुर प्रखंड के कोसी दियारा क्षेत्र स्थित धार में ही पानी घट-बढ़ रहा है। अभी बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है।