महू में विक्रांत प्रीमियर लीग का समापन, विजेता टीम को किया गया पुरस्कृत
महू के विक्रांत कॉलेज में विक्रांत प्रीमियर लीग 2025 का आज शनिवार 2 बजे समापन हुआ महू में वेटरनरी कॉलेज के पास स्थित विक्रांत कॉलेज में पांच दिवसीय विक्रांत प्रीमियर लीग 2025 का आज हुआ समापन सोमवार को इसका उद्घाटन हुआ था और जिले भर की बहुत सारी टीमों ने इसमें भाग लिया था। वही विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया गया है