हुज़ूर: रीवा: 33 वर्षीय युवक ने किया मरणोपरांत देहदान, दोस्त से प्रेरित होकर लिया फैसला
देहदान जो ना सिर्फ लोगों के नाम को हमेशा के लिए अमर कर देता है बल्कि ऐसे लोग शरीर का दान कर समाज को नई प्रेरणा भी देते हैं। देहदान का ताजा मामला रीवा के श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय से सामने आया। जहां महज 33 साल की उम्र में एक नौजवान ने मरणोपरांत देहदान का ना सिर्फ फैसला किया बल्कि सहमति पत्र मेडिकल कॉलेज को सौंपा है।