इटाढ़ी: मंगोलपुर में डीएम हाथ में हसिया लेकर खेत में उतरे, धान की कटनी की, 47.74 क्विंटल प्रति हेक्टेयर औसत उपज
Itarhi, Buxar | Nov 28, 2025 इटाढ़ी प्रखंड के हकीमपुर पंचायत में मंगोलपुर में हाथ में हसिया लेकर खेत में उतरे डीएम डॉक्टर विद्यानंद सिंह। इस दौरान उन्होने धान की कटनी किया। अनुसार कृषि वर्ष 2025-26 खरीफ धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण डीएम डॉ0 विद्यानंद सिंह ने इटाढी प्रखंड पंचायत हकीमपुर, ग्राम मंगोलपुर के कृषक शिव प्रकाश चौधरी के प्लॉट में किया गया।