नाला: सेवा का अधिकार सप्ताह: बंदरडिहा, श्रीपुर, जामदेही, महुलबना पंचायत में शिविर आयोजित, पीएलभी ने किया जागरूक
Nala, Jamtara | Nov 28, 2025 सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शुक्रवार को बंडरडीहा,महुलबना, श्रीपुर तथा जामदेही पंचायत में शिविर आयोजित की गई|शिवीर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलभी ने लोगों को जागरुक किया| अपराह्न करीब 4 तक संचालित इस शिविर में विभिन्न स्टाल लगाए गए थे| शिविर का संचालन नोडल पदाधिकारी तथा संबंधित पंचायत के मुखिया की देखरेख में की गई|