शाहाबाद: मिलक: हरजीपुर गांव में पति-पत्नी के बीच कलह से नाराज पति ने चूहे मारने की दवाई खाई, इलाज के लिए नहीं मिली सरकारी एंबुलेंस
हाजीपुर गांव में पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह से नाराज पति ने चूहे मार दवाई खाई जिससे उनकी हालत बिगड़ गई गांव के प्रधान ने सरकारी एंबुलेंस को फोन कॉल किया लेकिन काफी देर तक जब सरकारी एंबुलेंस नहीं पहुंची तब किराए के वाहन से उन्हें अस्पताल लाया गया यह तस्वीर शनिवार की दोपहर 2:00 बजे की है उन्होंने कहा है मामले की शिकायत करेंगे सरकारी एंबुलेंस तो मिलना चाहिए थी।