जोशीमठ: पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि गोविन्दघाट में कुछ व्यक्तियों ने होटल संचालक के साथ की मारपीट: SP सर्वेशपंवार
एसपी सर्वेश पंवार ने बुधवार 12 बजे जानकारी देते हुए बताया कि कल देर रात्रि लगभग 12:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि गोविन्दघाट में कुछ व्यक्तियों द्वारा एक होटल संचालक के साथ मारपीट की गई है और इनोवा वाहन से मौके से भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारवाड़ी पुल, ज्योतिर्मठ पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की।