लहार: लहार के गेंथरी गांव से अज्ञात आरोपी युवक 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Lahar, Bhind | Nov 9, 2025 लहार के गेंथरी गांव से अज्ञात आरोपी युवक 17 वर्षीय किशोरी को अपनी बातों में बला फैसला कर कहीं लेकर चला गया जब परिजनों ने अपनी बच्ची को इधर-उधर देखा और वह कहीं नहीं मिली तब उन्होंने इस बात की शिकायत आज रविवार के रोज शाम 6 बजे आलमपुर थाना पुलिस के पास जाकर दर्ज कराई आलमपुर थाना पुलिस ने पीड़ित किशोरी के पिता की फरियाद पर अज्ञात युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है