नौगढ़: एसआईआर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 दिसंबर की गई
निर्वाचन आयोग द्वारा करवाये जा रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अर्थात SIR अभियान में BLO पर पड़ रहे ज्यादा दबाव के मद्देनजर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अर्थात एसआईआर कराने की अंतिम तिथि को बढा दिया गया है।अब SIR फार्म भरने की अंतिम तिथि हो गई है 11 दिसम्बर 2025,अब मतदाता सूची के ड्राप्ट रोल का प्रकाशन 16 दिसंबर को होगा।