आसीन्द: सीमेंट की डस्ट उड़ने से वार्डवासियों का जीना हो रहा है दुर्भर
Asind, Bhilwara | Oct 25, 2025 सीमेंट की डस्ट उड़ने से वार्ड वाशियो का जीना दुर्भर हो रहा है आसींद पत्रिका 25 अक्टूबर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 पर स्थित एक सीमेंट गोदाम पर दिन भर सीमेंट से भरे हुए ट्रेलर गोदाम मैं सीमेंट खाली करते हैं और गोदाम से ट्रैक्टर पिकअप द्वारा सीमेंट सप्लाई किया जाता है वार्ड वासी सांवरलाल मेवाड़ा ने बताया कि यह हॉस्पिटल का मुख्य मार्ग है दिनभर ट्रेलर