जलेसर: मो. माधवनगर के नाले में फंसे गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाला, जलेसर नगरपालिका और बजरंग दल की टीम ने किया रेस्क्यू
Jalesar, Etah | Dec 1, 2025 जलेसर कस्बे में एक नाले में फंसे गोवंश को नगरपालिका कर्मचारियों और बजरंग दल की टीम ने घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया,स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए दोनों टीमों की सराहना की,यह घटना जलेसर थाना क्षेत्र के मोहल्ला माधवनगर की है। सोमवार दोपहर करीब एक गोवंश अचानक नाले में फंस गया था, घंटों तक फंसे रहने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सू