अन्ता: एनटीपीसी अंता के किरण कुंज निवासी रिटायर्ड दो इंजीनियरों के यहां हुई लाखों की चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Antah, Baran | Sep 17, 2025 एनटीपीसी अंता में बी 13 व बी 15 में रहने वाले दो रिटायर्ड इंजीनियरों के घर से लाखों रुपए के सोने चांदी के कीमती आभूषण अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। बुधवार 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत फरियादी नाथूलाल पुत्र छीतरलाल ने 16 सितंबर की सुबह लगभग सवा नौ बजे कोटा से अंता एनटीपीसी किरण कुंज भी 13 में आकर देखा तो दंग रह गया।