बाजपुर: दोराहा स्थित एक निजी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी संचालन जारी था, स्वास्थ्य विभाग ने किया अस्पताल सील
दोराहा स्थित एक निजी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी संचालन किया जा रहा था। बुधवार को स्वास्थ्य, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया।उत्तर-प्रदेश के स्वार निवासी सुभान ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।