सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल का तीसरा दिन, रैली निकालकर जताया विरोध
सवाई माधोपुर: शहर के सभी सब्जी विक्रेता लगभग 30-35 वर्षों से पुरानी निजामत के पास खाली पड़ी हुई बाउण्ड्रीनुमा भूमि पर सब्जी बेचने का कार्य करते आ रहे है। जहां हम 30-35 वर्षों से ही नगर परिषद सब्जी मण्डी का ठेका देती आ रही थी। जिसका टेक्स हम सभी सब्जी विक्रेताओं से लिया जा रहा था। वहीं वर्तमान में हमें इस भूमि से नगरपरिषद् सवाई माधोपुर द्वारा बेदखल कर दिया गय