सादाबाद: मानसा के पास आवारा जानवर से टकराने से दो बाइक सवार हुए घायल, ग्रामीणों ने उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल
राया निवासी योगेश और राजा नामक युवक बाइक द्वारा किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जलेसर जा रहे थे। जब यह मन्स्या के पास पहुंचे तो रोड पर आये आवारा जानवर सेबउनकी बाइक टकरा गई जिससे दोनों घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों के द्वारा दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है और परिजनों को सूचना दी है।