महासमुंद: कक्षा तीसरी के बच्चों को मिली 'बांसुरी' पुस्तक, हुआ वितरण, शिक्षकों ने विषय और सामग्री को उपयोगी बताया
कक्षा तीसरी के बच्चों को मिली ‘बांसुरी पुस्तक’ शिक्षकों ने सराहे विषय और सामग्री, मंगलवार दोपहर 12:00 बजे मिली जानकारी अनुसार, समग्र शिक्षा के तहत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने छग के कक्षा तीसरी के बच्चों को ‘बांसुरी पुस्तक’ वितरित की। चेतना विकास मूल्य शिक्षा संचालित कोकड़ी स्कूल शिक्षक गेंदलाल कोकडिया ने पुस्तक को लेकर प्रतिक्रिया दी है.