रामगंजमण्डी: वार्ड 40 की महिलाओं ने सड़क-बत्ती की समस्या को लेकर पालिका में किया हंगामा, समाधान न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
रामगंजमंडी के वार्ड नम्बर 40 में सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर महिलाओं ने गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे नगर पालिका में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष पवन बाबेल के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं पालिका पहुंचीं और अधिकारियों से जवाब-तलब किया। महिलाओं ने बताया कि कई महीनों से पालिका के चक्कर लगा रहे हैं।