बरही: बच्चों ने श्री गौशाला परिसर में जैविक खाद निर्माण और दूध उत्पादन के तरीके समझे
ग्रिजली विद्यालय के वर्ग 6 के 66 छात्र-छात्राओं ने आज श्री कोडरमा गौशाला का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर गौशाला के कार्यकारिणी सदस्य सज्जन शर्मा ने बच्चों का स्वागत किया और अनंत चंद्र ने पूरे गौशाला का भ्रमण कराया। बच्चों ने गौशाला में जैविक खाद का निर्माण, दूध का उत्पादन, हरा चारा का उत्पादन, दूध की पैकिंग एवं रखरखाव को देखा और समझा।