खंडवा: बोरगांव ब्रिज पर डिवाइडर से टकराई बाइक, पिता-पुत्री घायल, डेढ़ साल की बच्ची सुरक्षित
सोमवार दोपहर करीब तीन बजकर बीस मिनट पर खंडवा-बरहानपुर मार्ग स्थित बोरगांव ब्रिज पर एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अजय सपकाड़े ने बताया कि उनके पिता राजू सपकाड़े (उम्र अड़तालीस वर्ष) और बहन निकिता (उम्र इक्कीस वर्ष) बानपुर से लौट रहे थे। बाइक पर दोनों के साथ डेढ़ वर्ष की बच्ची पूजा भी थी।