गिर्वा: पत्नी से अवैध संबंध के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की, ओगणा पुलिस ने आरोपी को थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार
Girwa, Udaipur | Nov 28, 2025 ओगणा में अवैध संबंध के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या, आरोपी जंगल से गिरफ्तार उदयपुर के ओगणा थाना क्षेत्र में पत्नी से अवैध संबंध के संदेह में छोटे भाई हीरा ने बड़े भाई रता की लाठ से पीटकर हत्या कर दी। घटना 23 नवंबर की रात शराब के दौरान हुए विवाद में हुई। चोट लगने के बाद रता ने इलाज नहीं कराया और अगले दिन उसकी मौत हो गई।