फिरोज़ाबाद: थाना दक्षिण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच फरार वारंटी धराए और कोर्ट भेजे गए
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में फरार वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना दक्षिण पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर पाँच वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया है।