दिनारा: सैंसड गांव में हल्का कर्मचारी द्वारा जमाबंदी प्रति नहीं बांटने के विरोध में रैयतों ने डीएम से की शिकायत
Dinara, Rohtas | Sep 16, 2025 दिनारा- अंचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत सैसड में हल्का कर्मचारी द्वारा राजस्व महाभियान में जमाबंदी प्रति बाँटने में मनमानी करने व कैम्प का आयोजन नहीं करने को लेकर रैयतों ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है। आवेदन पर पंचायत के मुखिया ,सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के भी हस्ताक्षर व मुहर लगे उक्त आवेदन पर लगभग पंचायत के 64 रैयतों द्वारा हस्ताक्षर किए गए है, ग्रामीण