नेपानगर: नेपानगर-अंबाडा मार्ग पर आयसर वाहन ताप्ती पुल पर लटका, बाल-बाल बची कई जानें, टला बड़ा हादसा
बुधवार सुबह नेपानगर-अंबाडा सड़क मार्ग पर एक भयानक हादसा होते-होते टल गया, जब एक तेज रफ्तार आयसर वाहन ताप्ती नदी के पुल पर अचानक अनियंत्रित होकर आधा पुल से नीचे लटक गया।यह घटना आज सुबह करीब 10बजे की बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,आयसर वाहन बुरहानपुर से नेपानगर की ओर तेज़ गति से जा रहा था,तभी ताप्ती पुल पर चालक नियंत्रण खो बैठा। वाहन का अगला हिस्सा