दुमका: 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण, युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Dumka, Dumka | Nov 21, 2025 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण करने के आरोप में कड़हलबील के रणजीत तुरी के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। किशोरी मुफस्सिल थाना अन्तर्गत एक गगांव की निवासी है और वह 15 नवम्बर से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली। दूसरे दिन पता चला कि उसकी बेटी को कड़हलबील के रणजीत तुरी ने अपहरण कर लिया है। पिता सीधे थाने पहुंचे और युवक के विरुद्ध प्रा