तुरकौलिया: शंकर सरैया में बीजेपी के प्रचार गाड़ी का पोस्टर फाड़ा, शनिवार को पुलिस से की गई शिकायत
तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया में शुक्रव BJP के प्रचार गाड़ी का पोस्टर फाड़ा,शनिवार दो बजे पुलिस से की शिकायत। मामले को लेकर प्रत्याशी कृष्णनंदन पासवान के प्रस्तावक राजकिशोर सिंह ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार शाम जैसे ही गांव में प्रचार गाड़ी पहुंची। कुछ लोगो के द्वारा गाड़ी रोक चालक के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पोस्टर फाड़ दिया। पुलिस जांच में जुटी।