पाली: रायपुरिया गांव के निकट दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक घायल, बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती
Pali, Pali | Nov 25, 2025 रायपुरिया गांव के निकट दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने हो जाने के चलते सोनाराम नामक युवक जो नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें परिजन 108 एंबुलेंस की सहायता से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों की ओर से उनका प्राथमिक उपचार भी शुरू किया तो वही युवक के नीचे गिरने के चलते उसके सिर ओर पाव में भी गंभीर चोट आई। पुलिस द्वारा जांच भी की शुरू।