नेपानगर: महल गुराडा में 'हेला टक्कर' का तांडव, पुलिस की रोक के बावजूद भिड़े हेले, 5 घायल, 15 पर केस
बुरहानपुर जिले के महलगुराडा गांव में बिना अनुमति आयोजित ‘हेला टक्कर’ प्रतियोगिता के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार की स्पष्ट मनाही के बावजूद हेलो को आमने-सामने भिड़ाया गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बेकाबू हेलो के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बनी और लाठी-डंडे चलने तक की नौबत आ गई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए। आयोजन समिति ने सिर्फ मेले की