नोहर: नोहर नगरपालिका की अध्यक्ष मोनिका खटोतिया के निलम्बन का मामला चर्चा में, हाईकोर्ट ने 35 दिनों में नियुक्ति का आदेश दिया
नोहर नगर पालिका की अध्यक्ष रही मोनिका खटोतिया के निलम्बन का मामला एक बार फिर चर्चा में। हाईकोर्ट द्वारा इस संबंध में एक बार फिर अहम निर्णय जारी किया गया है। पूर्व मे हाईकोर्ट द्वारा सुनवाई के दौरान मोनिका खटोतिया का निलम्बन निरस्त करते हुये 60 दिनों में पालिकाध्यक्ष पद पर बहाल करने के आदेश जारी किये गये अब हाईकोर्ट ने 35 दिनों में न्युक्ति देने के आदेश दिएहै