खुर्जा: बदलते मौसम और प्रदूषण से जटिया अस्पताल में मरीजों की भीड़, वायरल, डेंगू और आंखों की बीमारियों के मरीज ज्यादा
खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में बदलते मौसम और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है। अस्पताल में वायरल, डेंगू, मलेरिया, त्वचा संबंधी एलर्जी और आंखों की समस्याओं से पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं,अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जानकारी बुधवार दोपहर 2:00 बजे दी गई।