मुगलसराय: शाहीकुटी पीडीडीयू नगर में पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, 17 वर्षीय छात्र की मौत, 04 किशोर हुए घायल
पीडीडीयू नगर के शाहीकुटी निवासी 17 वर्षीय छात्र आसिफ की वाराणसी में आज शनिवार दोपहर 01 बजे सड़क हादसे में मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ स्कूटी और बाइक से वाराणसी घूमने गया था। मोहनसराय के पास एक पिकअप ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे आसिफ समेत चार किशोर घायल हो गए। उपचार के दौरान आसिफ ने दम तोड़ दिया, आसिफ कक्षा 12 का छात्र था।