खागा: खेमकरनपुर गांव में पीपल की डाल टूटकर गिरने से 11 वर्षीय किशोर की मौत, बाइक सवार युवक घायल, नजदीकी अस्पताल में भर्ती
Khaga, Fatehpur | Nov 11, 2025 फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के खेमकरनपुर गांव में पीपल की डाल टूटकर गिरने से 11वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायल का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है घर के बाहर खेलते समय किशोर के ऊपर और एक बाइक सवार के ऊपर पीपल की डाल टूटकर गिरने से हादसा हुआ है