डुमरी: भारतीय जागृति मिशन के 2 दिवसीय सम्मेलन को लेकर डुमरी में हुई बैठक
Dumri, Giridih | Nov 9, 2025 भारतीय जागृति मिशन की बैठक रविवार को अपराह्न करीब 4 बजे जामतारा पंचायत सचिवालय सभागार में हुई। अध्यक्षता मिशन के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष महेंद्र साव ने किया।निर्णय लिया गया कि भारतीय जागृति मिशन के 2 दिवसीय प्रमंडलीय सम्मेलन का आयोजन आगामी 8 एवं 9 दिसंबर को झारखंड मैरिज हॉल,विष्णुगढ़ में किया जाएगा।