कटनी नगर: एनकेजे क्षेत्र के सुरखी टैक के पास शासकीय भूमि पर कब्जा कर स्कूल निर्माण की शिकायत
एनकेजे क्षेत्र के सुर्खी टैंक के पास पौड़ी में शासकीय भूमि पर कब्जा कर किड्स केयर स्कूल के प्राचार्य द्वारा यहां स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। यह आरोप ग्रामीण ने लगाते हुए इस संबंध में आज बुधवार दोपहर 1:30 पर कलेक्ट्रेट कार्यालय ने शिकायत की गई है।