बलरामपुर: अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाई दमखम, देवा के बाबा पठान ने राजस्थान की चन्द्रमुखी को दी पटखनी
महराजगंज तराई के बस स्टॉप चौराहा मैदान में आयोजित अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता में देशभर के नामी पहलवानों ने अपने दमखम और दांव-पेंच का जलवा दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया। यह आयोजन दस दिन तक चला और अखाड़े में रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला लगातार चलता रहा।