बलिया: सर फजले हुसैन विद्यालय में दस्तावेजों में छेड़छाड़ का आरोप, डॉ. शुएबुल इस्लाम ने SP-BSA से कठोर कार्रवाई की मांग की
Ballia, Ballia | Nov 30, 2025 सर फजले हुसैन पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कोथ के प्रबंधक व संरक्षक डॉ. शुएबुल इस्लाम ने कलेक्ट्रेट में रविवार दोपहर करीब 1 बजे मीडिया से बातचीत में गंभीर आरोप लगाए। डॉ. शुएबुल इस्लाम ने कहा, "कार्यवाहक प्रधानाध्यापक गुफरान खान, चपरासी रिजवान खान सहित दर्जन भर लोगों द्वारा विद्यालय के साक्ष्य एवं प्रपत्रों में छेड़छाड़ कर भूमि हड़पने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।